Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 30, 2021

कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन थीम रोड का भ्रमण


अधिकारियों को दिए समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश

शिवपुरी-शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लंबे समय से थीम रोड प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है यहां पीडब्ल्यूडी और पीएचई द्वारा काम जारी है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मंगलवार को निर्माणाधीन थीम रोड का निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गुप्ता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एलपी सिंह यातायात प्रभारी रणवीर यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सबसे पहले गुरुद्वारा चौक के पास निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने पीडब्ल्यूडी और पीएचई को आपसी समन्वय से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं, इसके बाद उन्होंने हवाई पट्टी रोड पर काम देखा और कहा कि यहां मटेरियल डालना शुरू हो गया है। जल्द ही डामरीकरण का काम शुरू करें। यहां भारी वाहन ना खड़े हो इस पर यातायात टीम द्वारा कार्यवाही की जाए। इसके अलावा उन्होंने पोहरी चौराहा के पास भी जायजा लिया और चौराहे पर रोड की मरम्मत के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment