Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 16, 2021

पटेल पार्क में नव अंकुर यूथ पोएट्री फेस्टिवल का आयोजन


शिवपुरी-
शहर में नव अंकुर यूथ पोएट्री फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें कविकारों सहित अन्य लोगों ने ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं शिवपुरी सीएमओ शैलेश अवस्थी उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम के सहयोगियों के रूप में समाजसेवी श्रीरामजी व्यास, अवधेश शिवहरे, केशव भार्गव एवं डॉ प्रियंका भार्गव का साथ रहा, वही व्यवस्था में टीडीएस परिवार मौजूद रहा एवं शिवा पाराशर का और अशोक अग्रवाल का भी पूर्ण सहयोग रहा। 

प्रतिभागियों के रूप में कमलेश सक्सेना सहज, ललिता राजपूत, प्रिंसी गोयल, मेघा शर्मा, दूर्वा शर्मा, आस्था शर्मा, मिथिलेश कबीर, श्याम शर्मा शास्त्री, मुस्कान सिक्का, उर्वशी गौतम, यश खरे, रुचिका सडाना, जिज्ञासा शर्मा, निशी पांडे, वीरेंद्र सागर मौजूद रहे। इस कविताओं के उत्सव सीएमओ शैलेष अवस्थी ने पर्यावरण के ऊपर चंद पंक्तियां सुनाई तो वही बेटियों के ऊपर, स्त्रियों के ऊपर, जिंदगी के ऊपर, रिश्तो के संबंध में भी कई कविताएं सुनाई गई। कार्यक्रम में संयोजक दिव्या भगवानी एवं समीक्षा भार्गव भी मौजूद रहे। कैमरामेन सुनील कुशवाह का भी साथ रहा। यह कार्यक्रम नवांकुर परिवार के द्वारा पटेल पार्क में आयोजित किया गया।

No comments:

Post a Comment