शिवपुरी-कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया को उस समय बाईक चोर पकडऩे में सफलता मिली जब वह बीती रात्रि को मुखबिर की सूचना पर दबिश देने गए जहां मौके से पुलिस ने चार चोरी गई बाईकें बरामद की साथ ही बाईक चोर भी पकड़ लिया गया। बता दें कि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली द्वारा एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उसके द्वारा चोरी की गई 4 मोटरसाइकिलों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैथाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुनील खेमरिया को मुखबिर द्वरा सूचना प्राप्त हुई है कि एक व्यक्ति ग्वालियर नाके के पास चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की बात कर रहा है जिस पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया अवगत कराने पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर ग्वालियर नाके रवाना किया, वहा पुलिस को देख कर एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा जिसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने एक मोटरसाइकिल न्यू ब्लॉक से चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल उसने ग्वालियर बायपास के समीप छुपा कर रखी है जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया। आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसके द्वारा तीन और मोटरसाइकिल अलग-अलग स्थानों से चोरी करना बताया जिनको आरोपी की निशानदेही पर गुरुद्वारा चौराहे के समीप बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुनील खेमरिया, उपनिरीक्षक दीपक पालिया, एएसआई राजबहादुर सिंह, प्रआर नरेश यादव, प्रआर सुरेंद्र सुमन, आर.सलमान, शिवांशु, भूपेंद्र यादव, अजीत राजावत, साइबर सेल से प्र.आर देवेंद्र सेन, विकाश, आर.जलज रावत की सराहनीय भूमिका रही।
रात्रि वाहन चैकिंग में पकड़े वाहन से 7 पेटी अवैध शराब की जब्त, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान बीती रात्रि को एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 पेटी अवैध देसी मदिरा कीमत 28000 एवं एक मोटरसाइकिल जप्त की गई। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए थाना अमोला द्वारा 7 पेटी देसी शराब कीमत 28000 के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
शुक्रवार-शनिवार रात्रि को थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अमित चतुर्वेदी मय फोर्स के साथ ग्राम साजोर के पास हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे तभी थाना प्रभारी को एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर कुछ पेटियां ले जाते हुए दिखाए जिसे रोककर पूछताछ की गई पूछताछ के द्वारा उक्त व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब ना देने पर संदेह होने पर तलाशी ली तो पेटियों में देसी शराब पाई गई जिसके आरोपी पर कोई वैध कागज नहीं थे जिस पर से पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात पेटियां देसी शराब कीमत लगभग रूपये 28000 एवं एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी एएसआई विवेक भट्ट, आरक्षक संदीप राठौर, संजीव, नितेंद्र, सुनील धाकड़, शिवम यादव एवं देवेंद्र सेन की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment