Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 27, 2021

नपा के द्वारा कार्यवाही द्ववेषपूर्ण भावना का परिणाम : मनोज गुप्ता सेसई


झांसी तिराहा पर मनोज गुप्ता सेसई चाट पर हुई कार्यवाही को लेकर दुकानदार ने रखा अपना पक्ष, मांगी माफी फिर भी कार्यवाही

शिवपुरी। नगर पालिका के द्वारा चलाए जा रहे किसी भी प्रकार के अभियान से हमें कोई गुरेज नहीं है लेकिन जिस प्रकार से आनन फानन में नपा के द्वारा सुबह 8 बजे ही चाट पर जिस तरह की अभद्रता नपा के कर्मचारियों ने की और दुकान पर रखा सामान तक अतिक्रमण मानते हुए उठा लिया तो यह बर्दाश्त योग्य नहीं है, यदि नपा को हमारा अतिक्रमण नजर आता है, हम गलत है तो हमें नोटिस जारी करें, हम जबाब देंगें और गलत हुए तो जुर्माना भी भरेंगें, 

लेकिन इस तरह सरेआम प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े होने के चलते हमारा यह अपमान करने का तरीका नगर पालिका का ठीक नहीं था, यही वजह है किसी प्रकार के द्ववेषपूर्ण भावना के चलते हमारे ऊपर यह कार्यवाही की गई है जबकि सुबह की इस घटना के बाद सायं के समय नपा सीएमओ के पास लिखित माफीनामा देकर भी आए बाबजूद इसके कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करा दी गई, क्या शहर का सारा अतिक्रमण हमारे ही प्रतिष्ठान पर है, यदि कार्यवाही करना है तो भेदभावपूर्ण पूर्ण क्यों, 

सार्वजनिक रूप से समान होना चाहिए बस यही बात नपा को बुरी लगी इसलिए हमें दोषी बताया गया। यह कहना है मनोज गुप्ता सेसई चाट भण्डार के संचालक मनोज गुप्ता का जिनके प्रतिष्ठान पर शुक्रवार की सुबह नगर पालिका के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर की गई कार्यवाही का विरोध करने पर उन्होंने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए यह बात कही। इस अवसर पर उनके साथ मुन्नाराजा शिवा फूड रेस्टोंरेंट के संचालक भी थे 

जिन्हेांने भी इस कार्यवाही को गलत बताया और स्वयं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की इस कार्यवाही का विरोध किया। इसे लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है फिर भले ही वह स्वयं दुकानदारों की हो अथवा उन नगर पालिका कर्मचारियों की जिन्होंने दुकान का सामान आनन फानन में अतिक्रमण मानकर समेटा और अपनी मनमजीपूर्ण कार्य किए।

जब घटनास्थल पर मैं था ही नहीं, सफाईकर्मियों की शिकायत में भी नाम नहीं फिर मुझ पर एफआईआर क्यों? मुन्नाराजा
नपा के सफाई दरोगा हरिशंकर लोट के द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर में शिवा फास्ट फूड सेंटर के संचालक मुन्नाराजा का कहना है कि जब वह घटना के वक्त अपने प्रतिष्ठान पर मौजूद ही नहीं थे, सफाईकर्मियों के द्वारा की गई शिकायत में भी मेरा नाम नहीं था तो फिर एफआईआर में क्यों और कैसे नाम आ गया, इस मामले की पहले जांच होना चाहिए फिर एफआईआर दर्ज कराऐं ताकि मामले का खुलासा हो सके। 

मुन्नाराजा ने अपने ऊपर दर्ज एफआईआर मामले को स्वयं के स्वाभिमान से जोड़ा है उन्होनें बताया कि वह शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी होकर अभा क्षत्रिय राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष है व वर्तमान में ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस कमेटी व ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत है। ऐेसे में स्वयं के स्वाभिमान को लेकर इस तरह एफआईआर दर्ज करने को लेकर मामले में जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से सीसीटीव्ही फुटेज की जांच कराए लें, 

रही बात नगर पालिका के अतिक्रमण को लेकर तब मुन्नाराजा का कहना है कि पूरे नगर में समान व्यवहार कर अतिक्रमण की कार्यवाही करें, जहां-जहां अतिक्रमण हो वहां हटाए, हमारी दुकानें भी नगर पालिका ने ही बनवाई है यदि गलत है और अतिक्रमण है तो करें कार्यवाही, लेकिन इस तरह नपा अमले के द्वारा बिना किसी जांच-परख में प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाकर एफआईआर दर्ज कराया जाना न्यायोचित नहीं है।

No comments:

Post a Comment