शिवपुरी-हाथीखाना स्थित ठाकुर बाबा के मंदिर पर भागवत कथा का वाचन करने वाली कथा व्यास पंण् बासुदेवनंदिनी बालयोगी भार्गव को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने कथा के समापन के अवसर पर ब्राह्मण रत्न के रूप में सम्मानित किया है। ठाकुर बाबा पर होने वाली भागवत पुरे शहर में चर्चा की विषय वनी हुई है। जिसका मुख्य कारण है भागवत कथा के मुख्य यजमान मनी महाराज जिन्होने शहरवासियों से मिलने वाली दानराशि से तीसरी बार भागवत कथा का अयोजन कराया है। आमतौर पर व्यक्ति अपने जीवन काल में एक ही बार भागवत कथा का आयोजन करा पाता है। तीसरी बार भागवन कथा का आयोजन कराकर वह लोगों के लिए मिशाल बन गए हैं।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं.पुरूषोत्तम कांत शर्मा एंव जिला उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा एवं राजू शर्मा पिपरघार ने संयुक्त रूप से बताया कि हाथी खाना स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर भागवत कथा का वाचन ब्राह्मण रत्न पंण् बासुदेवनंदिनी बालयोगी भार्गव द्वारा किया गया जिसके समापन के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी पंण् लक्ष्मीनारायण सरपंच साहब द्वारा उन्हे ब्राह्मण रत्न के रूप में शॉल श्रीफल एवं स्मारिका प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया है।
साथ में भागवत के मुख्य यजमान मनी एवं पंण् बासुदेव महाराज को भी सम्मानित किया गया। अयोजन के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के हरिवल्लभ शर्मा, रामचरन शर्मा, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा सुआटोर, डॉ.जेपी बिरथरे, महेन्द्र गौड़, पवन अवस्थी, अरविन्द सरैया, महावीर मुदगल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment