Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 16, 2021

युवा समाजसेवियों ने तीन लोगों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया रक्त


शिवपुरी-
जिला चिकित्सालय में रक्त की आवश्यकता को लेकर इधर-उधर भटक रहे परिजनों को रक्त उपलब्ध कराने की जानकारी मिलने पर करौंदी कॉलोनी निवासी युवा समाजसेवी एमडी गुर्जर के द्वारा पहल की गई और उनकी इस पहल पर तीन नव युवाओं ने आगे आकर जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में पहुंचकर रक्तदान किया। 

बताना होगा कि जिला अस्पताल में मरीज के परिजन रक्त की आवश्यकता के लेकर परेशान हो रहे थे जब यह जानकारी एमडी गुर्जर को लगी तो वह अपने साथियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इन्होंने मिलकर रक्तदान करते हुए अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस रक्तदान करने को लेकर अस्पताल के रक्तकोष की टीम ने भी इन युवाओं के द्वारा किया गया रक्तदान शिविर सराहा। इन रक्तदाताओं में धर्मेन्द्र सिंह चंदेल, दुर्गेश कुशवाह, साहब सिंह जाटव शामिल रहे जिन्होंने जिला अस्पताल के जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया। जिन परिवारों को यह रक्त मिला उन्होंने अपनी मुस्कान के जरिए इन रक्तदाताओं के रक्तदान करने को लेकर आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment