शिवपुरी-अब जिले में 24 नवम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। सोमवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कम्यूनिकेशन प्लान को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड स्तर के कंट्रोल रूम को सक्रिय रखें और जिला स्तर पर लगातार निगरानी करें। महाअभियान के दौरान प्रत्येक घंटे में जानकारी लें। जिन केंन्द्रों पर वैक्सीनेशन शून्य है या बहुत कम हैं उनकी तत्काल समीक्षा कर जानकारी लें।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि इस सप्ताह का लगभग एक लाख 7 हजार का अभी लक्ष्य है। इस पर प्रतिदिन लक्ष्य बनाकर वैक्सीनेशन को गति दी जाए। महाअभियान के दिन सभी नोडल अधिकारी भी अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए है कि आज ही सत्र प्लान करके जानकारी उपलब्ध करायें ताकि महाअभियान के दौरान सभी अधिकारियों को जानकारी रहे और वह केंद्रों की निगरानी कर सकें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचण्पीण्वर्माए एडीएम श्री उमेश शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment