श्रीबड़़े हनुमान मंदिर प्रांगण में महामण्डलेश्वर द्वारा शॉल-श्रीफल भेंट कर किया सम्मानशिवपुरी- बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने वाली संस्था बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के पद पर सेवाभावी डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे का मनोनयन किया गया है साथ ही सदस्यों के रूप में उमेश भारद्वाज, श्रीमती सुगंधा शर्मा व अन्य दो सदस्यों का भी चयन हुआ है। ऐसे में ब्राह्मण समाज की इन प्रतिभाओं को लेकर श्रीतुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर अखिल भारतीय ब्राöण महासभा सनातन के द्वारा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे, सदस्य उमेश भारद्वाज व अभा ब्राह्मण महासभास सनातन संगठन संरक्षक के रूप में डॉ.ए.एल.शर्मा का मंदिर परिसर में महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज के द्वारा माल्यार्पण करते हुए शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में अभा ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं.पुरूषोत्तमकान्त शर्मा, डॉ.के.बी.शर्मा, ओमप्रकाश पाण्डे, विनय शर्मा, महेश पाण्डे, दिलीप मुदगल, राजकुमार सरैया, सुश्री एकता शर्मा, पुरूषोत्तम तिवारी आदि सहित मंदिर प्रबंधन से जुड़े अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में अपने सम्मान के प्रति डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनानत सहित महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज का आभार माना और विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी मिली है उसका पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने उपस्थितजनों से भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अन्नकूट प्रसादी में भाग लिया और विधिवत कार्यक्रम समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment