सागर। न्यायालय- श्रीमान दीपक आर्य जिला दंडाधिकारी महोदय, सागर के न्यायालय द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वाले अलग-अलग घटनाओं में लिप्त 03 वाहनों को राजसात करने का आदेश पारित किया गया।
सहा. जिला अभियोजन अधिकारी अमित कुमार जैन ने बताया कि माननीय जिला दंडाधिकारी महोदय के न्यायालय के समक्ष 03 अलग- अलग प्रकरणों के अभियोग पत्र प्रस्तुत किये गये जिसमें थाना जैसीनगर ने वाहन होण्डा साईन मोटर साइकिल क्रमांक एम.पी. 15 एनजी 3325 जिसमें 62 बल्क लीटर अबैध शराब, थाना गौरझामर ने वाहन मोटर साइकिल ड्रªीम योगा एम.पी. 15 एमवॉय 2309 जिसमें 55 बल्क लीटर अवैध शराब एवं थाना बीना ने वाहन मारूति 800 कार क्रमांक यू.पी. 94 ई 6050 जिसमें 117 बल्क लीटर अबैध शराब जप्त की गयी।
वाहन जप्त कर संबंधित थाने में धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अलग -अलग प्रकरणों से संबंधित जप्त वाहन पर श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा कार्यवाही की गयी और वाहन क्रमांक घटना में लिप्त पाये जाने से राजसात किये जाने का आदेश पारित किया गया।
No comments:
Post a Comment