Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 6, 2021

ग्वाल समाज ने घर-घर पूजे श्रीगोवर्धन महाराज


शिवपुरी
-पुरातन परंपरा का निर्वाह करते हुए ग्वाल समाज शिवपुरी के द्वारा छावनी लुधावली, घोसीपुरा और ठकुरपुरा, बदरवास, नरवर व करैरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा घर-घर पहुंचकर की गई व गोवर्धन जी महाराज की परिक्रमा उपरांत उपस्थितजनों में प्रसाद का वितरण किया गया। ग्वाल समाज के राजू ग्वाल ने बताया कि ग्वाल समाज के द्वारा पुरातन परंपरा का निर्वाह आज के वर्तमान समय में भी ग्वाल समाज शिवपुरी की छावनियों के द्वारा किया जा रहा है जिसमें आज भी महिलाऐं घर-घर पहुंचकर गोबर से श्रीगोवर्धन महाराज का निर्माण करती है और तत्पश्चात पुरूष व बच्चे मिलकर श्रीगोवर्धन महाराज की परिक्रमा करते हुए गोवर्धन महाराज पर चढ़ाए गए मिष्ठान  पूड़ी-खीर का प्रसाद का वितरण उपस्थितजनों में किया गया।

No comments:

Post a Comment