Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 23, 2021

भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे किया गुरू वंदन छात्र अभिनंदन के तहत शिक्षक व छात्रों का सम्मान


शिवपुरी-
समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे शाखा ने गत दिवस गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें शहर की शान 12 गुरुजनों का 12 बच्चों का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम परिषद के संस्कार प्रकरण के तहत स्थानीय सावरकर उद्यान में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में क्रमश: मधुसूदन चौबे सर, माधव शरण द्विवेदी, अंशुल गर्ग, शनि शर्मा, राहुल पाराशर, विनीत जैन, अंजलि जैन, तृप्ति समाधिया, श्रीमती रोशनी कसेरा, श्रीमती रंजना गुप्ता, भगवंती जाट, गीता नरूला शिक्षकों का श्रीफल शाल व शील्ड देकर सम्मान किया गया। इसी क्रम में हेमंत शर्मा मीनाक्षी महाधुले, मुस्कान धाकड़, अनुज तिवारी, ऋ षिका भालचंद्र गुप्ता, योगेश शर्मा, अरविंद कुमार, अरविंद झा, शिवम गुप्ता, आकाश शिवहरे, अरुण शिवहरे आदि बच्चों का प्रणाम पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगम अग्रवाल ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरिओम अग्रवाल प्रांतीय संयोजक सेवा द्वारा की गई इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सुरेश बंसल व दलजीत भाटिया के अलावा शाखा के अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment