Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 10, 2021

ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता संपन्न एवं पुरुस्कार वितरण का हुआ आयोजन


शिवपुरी।
नीतू फैंसी ज्वैलर्स द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता आज संपन्न हुई एवं पुरुस्कार वितरण प्रोग्राम होटल सनराइज में आयोजित किया गया, जिसमे नीतू जैन द्वारा बताया गया कि सभी ने एक से एक रंगोली बनाई निर्णय करना मुश्किल हो रहा था एवं बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा कहा गया कि एक नई पहल अयोजित की गई जिसमें सभी ने मोबाइल से दूर रहकर रंगोली बनाई और इससे लोगो का हित भी हुआ एवं कमलेश सक्सैना द्वारा अलग-अलग तरह की कविताएं सुनाकर सभी का उत्साह वर्धन किया, 

जिसमे प्रथम पुरस्कार जूही जैन एवं अंजना जैन को दिया गया, द्वितीय पुरस्कार रश्मि श्रीवास्तव एवं प्रियंवादा पाण्डेय को, तृतीय पुरूस्कार प्रियांशी अग्रवाल एवं नीतू अवस्थी को दिया गया एवं 12 शांतना पुरुस्कार दिए गए। जिसमे चीफ  गेस्ट के रूप में भरत अग्रवाल एवं गेस्ट ऑफ होनर के रूप में बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर उपस्थित रहे। एकता शक्ती संघठन की अध्यक्ष एकता शर्मा एवं ओके इवेंट्स के राम गुप्ता भी उपस्थित रहे। 

सभी रंगोली मे एक रंगोली ऐसी भी थी जो एक पुरुष ने बनाई थी जिनका नाम मोहित बढ़ाया है उन्हे भी स्पेशल पुरुस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाओ का भी पूर्ण रूप से सहयोग रहा जिसमे निर्णायक के रुप में कवयित्री कमलेश सक्सैना सहेज, जेसी स्मिता सिंघल रही एवं गेस्ट प्रियंका शिवहरे एवं तनुजा गर्ग उपस्थित रहीं एवं नीतू जैन, नीता श्रीवास्तव, आशु अग्रवाल, रश्मि गोयल, दीपिका सक्सैना एवं नंदा खंडेलवाल उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment