Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 11, 2021

शिवपुरी बार एसोसिएशन के लायब्रेरियन बने राजकुमार शाक्य



शिवपुरी-
अपनी कर्मठता, लगनशीलता और मिलनसार व्यवहार के चलते शहर के युवा अभिभाषक राजकुमार शाक्य को इन दिनों हो रहे शिवपुरी बार एसोसिशन के चुनाव में निर्विरोध रूप से लायब्रेरियन के पद पर चुना गया। अपने इस मनोयन पर एड.राजकुमार शाक्य ने समस्त बार एसोसिएशन के साथियों का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि निश्चित रूप से दी गई जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है और आश्वस्त करता हॅूंू कि शिवपुरी बार एसोसिएशन के बैनर तले लायब्रेरियन के रूप में दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जाएगा और आने वाले समय में एक आधुनिक लायब्रेरियन के रूप में समस्त बार एसोसिएशन को समर्पित की जाएगी ऐसा विचार है। 

इस अवसर पर शिवपुरी बार एसोसिएशन के समस्त साथियों ने राजकुमार शाक्य को लायब्रेरियन के पद पर नियुक्त होने पर माल्यार्पण करते हुए बधाई शुभकामनाऐं दी है। बधाई देने वालों में बार एसोसिएशन के वर्तमान जिलाध्यक्ष विनोद धाकड़, पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, स्वरूपनारायण भान, वरिष्ठ अभि.गिरीश गुप्ता, विजय तिवारी, केशवप्रसाद अग्रवाल, प्रेमनारायण भार्गव, श्यामसुन्दर गोयल, दीपक भार्गव, सत्येन्द्र सक्सैना, गजेन्द्र यादव, दीवान सिंह तोमर, शंकर गोविल, साहब सिंह कुशवाह, अजीत यादव, आलोक श्रीवास्तव, नितिन सक्सैना, नितिन माथुर, यशवन्त धाकड़, बृजेश धाकड़, भीमप्रकाश दोहरे, जनवेद दोहरे, भरत इंदौरिया, शैलेन्द्र समाधिया, सुरेश धाकड़, गोपाल व्यास, संजय रावत, नरेन्द्र परिहार, ध्यानेन्द्र सिंह, अजय गौतम, दुर्गेश धाकड़, राजीव धनावत, राजू बाथम, अनिल चौकसे, अनिल व्याग्र, भरत ओझा आदि शामिल है।

No comments:

Post a Comment