Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 28, 2021

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ राजेश अहिरवार की पुत्री ने नेशनल स्केटिंग में पाया स्वर्ण पदक


शिवपुरी
-जिला मुख्यालय स्थित राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ राजेश अहिरवार की होनहार पुत्री कुमारी अद्विता राजेश कुमार ने दिल्ली में आयोजित भारत स्पोट्र्स मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह स्केटिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली में भारत स्पोट्र्स मैनेजमेंट ग्रुप के द्वारा 7 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुमारी अद्विता ने अपनी उम्र के सभी प्रतिभागियों को पीछे करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर शिवपुरी अंचल का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। 

कुमारी अद्विता को शिवपुरी में यह स्केटिंग का प्रशिक्षण उनके कोच मनोज सर के द्वारा दिया गया था जिसमें उन्होंने इस प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने कोच, परिवार, समाज और शिवपुरी का नाम दिल्ली में रोशन किया है। अद्विता के शीघ्र ही शिवपुरी आगमन पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सहित अन्य शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा साथ ही कपिल जैन सहित अंचल वासियों ने अद्विती को स्केटिंग में स्वर्ण पदक हासिल करने पर अपनी ओर से बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment