शिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवाभावी और विद्युत विभाग में ठेकेदारी का कार्य करने वाले रवि तिवारी के द्वारा बाणगंगा मंदिर के समीप स्थित प्रसिद्ध श्रीसिद्ध बाबा आश्रम परिसर में अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को कराया गया। यहां सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजक रवि तिवारी द्वारा भगवान शिव का अभिषेक किया गया तत्पश्चात संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ हुआ और सभी परिजनेां के साथ मिलकर पूजा आराधन उपरांत अतिथिजनों के लिए अन्नकूट प्रसादी की व्यवस्था की गई।
यहां मप्र विद्युत मण्डल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ ब्राह्मण समाज व अन्य नगरवासी, शुभचिंतक, स्नेहीजन व गणमान्य नागरिकों ने इस आयोजन में शामिल होकर अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि प्रतिवर्ष सेवाभावी रवि तिवारी के द्वारा अन्नकूट प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन दीपावली और भाईदौज त्यौहार के बाद किया जाता है इसी क्रम में सोमवार को भी यह आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने बैठकर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।
No comments:
Post a Comment