Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 23, 2021

अभिभाषक संघ के चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान, मतगणना में आज निकलेंगें परिणाम


मुख्य मुकाबला एड.शैलेन्द्र समाधिया व एड.सुरेश धाकड़ के बीच, मतगणना में आज निकलेंगें परिणाम

शिवपुरी-जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन की प्रक्रिया आज मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर में संपन्न की गई। यहां मुख्य मुकाबला जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद के लिए एड.शैलेन्द्र धाकड़ व एड.सुरेश धाकड़ के बीच है। यहां हुए मतदान की प्रक्रिया में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और यहां 611 की संख्या में नामित मतदान करने वाले अधिवक्ताओं में से 563 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लिय। 

इसके अलावा जिला अभिभाषक संघ के अन्य पदों के लिए भी यहां चुनावी प्रक्रिया आज संपन्न की गई जिसमें उपाध्यक्ष पद हेतु एड.राजीव शर्मा व जितेन्द्र सिंह सिकरवार के बीच मुकाबला है साथ ही सचिव पद पर युवा अभिभाषक पंकज आहूजा व एड.भरत ओझा के बीच मुकाबला है इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला है जिसमें गोपाल व्यास, ओमप्रकाश भार्गव व संजय शर्मा के बीच चुनाव लड़ा जा रहा है। प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक काफी रोचक हुए इस अभिभाषक संघ के चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान हुआ और इन सभी के भाग्य का फैसला आज बुधवार 24 नवम्बर को होने वाली मतगणना के रूप में किया जाएगा। यहां दोप.2 बजे तक मतगणना पूर्ण होकर विजेताओं के नाम की घोषणा किए जाने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment