Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 1, 2021

सागर/ 80 वर्ष की वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास


सागर।
न्यायालय. श्रीमान तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय ने 80 साल की वृद्धा के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी वीरेन्द्र पिता निरपत आदिवासी उम्र 24 साल निवासी ग्राम आपचंद्र थाना सानौधा जिला सागर को धारा 450 भादवि में दोषी पाते हुए 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये का अर्थदण्डष् धारा 376 भादवि में दोषी पाते हुए 14 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये का अर्थदण्ड और धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन एवं 5000 रूपये का अर्थदण्ड से दंडित किया गया। प्रकरण में राज्य शासन की ओर से उप.संचालक ;अभियोजनद्ध अनिल कटारे  द्वारा पैरवी की गई।

लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी एण्डीण्पीण्ओण् सौरभ डिम्हा ने बताया दिनांक 11ण्01ण्2019 को फरियादी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी मां जिसकी उम्र 80 साल है खेत पर टपरा बनाकर रहती थीए घटना दिनांक को जब सुवह फरियादी ने जाकर देखा तो उसकी मां मृत अवस्था में पडी थी एवं मुंह से खून निकल रहा था एवं पास में किसी अज्ञात व्यक्ति के जूते डले थे। उक्त रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मृतिका का पीण्एमण् कराया गया एवं बैंजाइल स्लाइड जप्त कर एफण्एसण्एलण् सागर को भेजा गया जिसमें वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा वैजाइल स्लाइड में मानव शुक्राणु का पाया जाना लेख किया गया। 

पीण्एमण् रिपोर्ट एवं एफण्एसण्एलण् रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 376ए302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान इसी थाने के अपराध क्रमांक 131ध्19ए धारा 376 ए302 भादवि एवं 11ध्12 पॉक्सो के आरोपी वीरेन्द्र आदिवासी की डीण्एनण्एण् रिपोर्ट एवं  इस मामले के आरोपी की डीण्एनण्एण् रिपोर्ट एक ही पाये जाने परए केन्द्रीय जेल सागर में परीरूद्ध आरोपी वीरेन्द्र आदिवासी को पीण्आरण् पर लेकर पूछताछ की गयी एवं मामले की जांच की गयी जांच में आरोपी के विरूद्ध अपराध सिद्ध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

 विवेचना के दौरान मर्ग इंटीमेशनए नक्सा मौकाए एफण्एसण्एल परीक्षण रिपोर्टए डॉक्टर की क्योरी रिपोर्टए जप्ती रिपोर्टए धारा 164 के कथन तथा अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित की गयी। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उप.संचालक ;अभियोजनद्ध अनिल कटारे द्वारा प्रकरण में अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया व अन्य साक्ष्य को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया गया एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये गये। प्रकरण में सहयोग सहाण् जिला अभियोजन अधिकारी सौरभ डिम्हा द्वारा किया गया।

 न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी वीरेन्द्र पिता निरपत आदिवासी उम्र 24 साल निवासी ग्राम आपचंद्र थाना सानौधा जिला सागर को धारा 450 भादवि में दोषी पाते हुए 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये का अर्थदण्ड धारा 376 भादवि में दोषी पाते हुए 14 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये का अर्थदण्ड और धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन एवं 5000 रूपये का अर्थदण्ड से दंडित किया गया। प्रकरण में यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में आरोपी वीरेन्द्र आदिवासी को थाना सानौधा के अपराध क्रमांक 131ध्19ए धारा 376 ए302 भादवि एवं 11ध्12 पॉक्सो में माननीय विशेष न्यायालय ;पॉक्सोद्ध द्वारा आरोपी को मृत्यूदंड से दंडित किया गया था। 

No comments:

Post a Comment