जरुरतमंदों के लिए एकत्रित किया 28 यूनिट रक्तदानशिवपुरी। शासकीय एस एम एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ गुलाब सिंह जाटव ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि 35 एम पी बटा.एन सी सी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह के मार्ग.दर्शन में एन सी सी के 73 वें स्थापना दिवस को सेवा एवं जागरुकता दिवस के रूप में शासकीय एस एम एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की तीनों एन सी सी इकाइयों के द्वारा मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज बटा.मुख्यालय में एनसीसी एवं एचडीएफ सी बैंक शिवपुरी के सयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल शिवपुरी की ब्लड बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारीयों के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसमें कमान अधिकारी सहित एनओपीआई स्टाफ एवं कैडेट्स ने 28 यूनिट रक्त स्वेच्छा से दान किया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के अधिकारी ने दान किये जा रहे रक्त के उपयोग के वारे में विस्तार से बताया।
प्रारंभ में एच डी एफ सी बैक शिवपुरी के शाखा प्रबंधक अनुज गुप्ता ने कमान अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और कार्यक्रम समापन पर कमान अधिकारी ने इस नेक और पुनीत कार्य के लिए सभी का धन्यबाद ज्ञापित किया ।
इस कार्य में लेफ्टिनेंट गजेन्द्र सक्सेनाए सूबेदार मेजर जयराम जाटए सूबेदार कुलविन्दरए हवलदार सुखविन्दरए हवलदार संजय पवारए हवलदार मुथप्पाएबरखा भारद्वाजए सीनियर अंडर ऑफीसर प्रिन्सए अंडर ऑफीसर रोहित धाकड़ए अंडर ऑफीसर हेमंत चौरसिया ए शैलेंद्र शर्मा इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment