बीएलओ, वेरीफायर टीम सहित एएनएम ने दिया अपना अभिन्न योगदानशिवपुरी- कोविड-19 में कारगर साबित होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के रूप में स्थानीय कल्याणी धर्मशाला प्रांगण में महावैक्सीनेशन अभियान के रूप में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया जिसमें 500 से अधिक लोगों को कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड के टीके लगाए गए।
यहां इस टीकाकरण शिविर को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर के निर्देशन में कार्यरत टीम के द्वारा मोबाईल के माध्यम से संपर्क कर रहे बीएलओ शिक्षक पंकज शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, इसरार मोहम्मद सिद्दीकी, रामलाल जाटव व नीलेश श्रीवास्तव जहां आसपास के लोगों से कोरोना टीकाकरण को लेकर समझाईश देकर टीका लगवाने की अपील कर रहे थे तो
वहीं दूसरी ओर यहां आने वाले लोगों के लिए टीकाकरण शिविर स्थल पर वेरीफायर टीम में राहुल चंदौरिया, मेनाज बानो, राजा राठौर, व एएनएम के रूप में कार्य कर रही वरिष्ठ एएनएम श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव सहित यहां के टीव्हीएचबी महेन्द्र मिश्रा व प्रभारी के रूप में कार्यरत डॉ.राकेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा जिनकी पहल पर यहां मोबाईल संपर्कों और स्वयं के प्रयासों से कोवैक्सीन के जहां 230 और कोविशील्ड के 310 से अधिक टीके संबंधित लोगों को लगाए गए।
इस टीकाकरण केन्द्र पर आने वाले लोगों को अन्य शेष रहे लोगों के लिए भी समझाईश दी गई कि जिन्होंने कोरोना का पहला टीका लगवा लिया है वह दूसरा कोरेाना का डोज आवश्यक रूप से लगवाऐं साथ ही जिन्होंने अब तक एक भी कोरोना बचाव का टीका नहीं लगवाया है वह भी शीघ्रता से पंजीयन कराकर अपना टीकाकरण आवश्यक रूप से कराऐं।
No comments:
Post a Comment