Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 22, 2021

31वीं क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता भोपाल में, शामिल होने की बैठक


शिवपुरी
-आगामी 15 दिसम्बर को भोपाल में होने वाली जल संसाधन विभाग के तत्वाधान में 31वीं क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर एक बैठक का आयोजन स्थानीय मोहनीसागर स्थित बॉलीबाल परिसर में की गई। यहां उपस्थित जिले से जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों ने 31 वी अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित किये जाने पर क्षेत्रीय अध्य्क्ष ग्वालियर द्वारा गठित चयन समिति ने खिलाड़ीयो का चयन किया। 

इस 31वीं क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में शूटिंग बाल, वालीबाल, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, लोन टेनिस, कबड्डी, फुटबॉल इत्यादि खेलो के लिये भोपाल में जाने की सहमति दी गयी हैं। उक्त बैठक एवं चयन प्रक्रिया में संतोष कुमार जैन, एन.के.पराशर, नासिर अली खान, शेख उमर बख्श, एस.सी. सारस्वत, रवि रैकवार, बी.एल.गोयल, टीकाराम गौर, धीरज वर्मा, एम.एल. राठौर, आशीष सेन, विष्णु शिवहरे, गंगाराम तिवारी, फूल सिंह केवट आदि ने स्पोट्र्स क्लब के निर्देश का तथा कोविंड नियमों का पालन करने के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 15 दिसम्बर को भोपाल प्रस्थान करने पर विचार विमर्श किया गया।

No comments:

Post a Comment