Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 25, 2021

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नपा सीएमओ ने चलाया स्वच्छता अभियान


लोगों को स्वच्छता अपनाने पर दिया बल, गंदगी फैलानें वालों के काटे चालान

शिवपुरी- जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी के द्वारा नगर पालिका परिषद की 2021 में स्वच्छता रैकिंग सुधार करने के बाद अब एक बार फिर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए टॉपटेन में शामिल होने हेतु जन-जागरूकता स्वच्छता अभिया नगर में चलाया जा रहा है साथ ही जो लोग गंदगी फैला रहे है और स्वच्छता का ध्यान नहीं रख रहे है ऐसे लोगों के खिलाफ नपा सख्ता रवैया अपनाकर चालानी कार्यवाही भी कर रही है जिसमें दुकानदारों के चालान काटे जा रहे है। 

इसे लेकर नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी, स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा सहित नपा अमला मौजूद रहा जिन्हेांने माधवचौक चौराहे, कोर्ट रोड़, कमलागंज क्षेत्र में घूम-घूमकर गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की और इस तरह बुधवार की रात्रि को ही करीब 9 हजार से अधिक राशि का राजस्व चालान रसीद काटते हुए प्राप्त् किया। इसके साथ ही नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी  ने गुरूवार की सुबह भी माधवचौक चौराहा, कोर्ट रोड़, वार्ड क्रं.7 सहित विभिन्न क्षेत्रों में आमजन व दुकानदारों से आग्रह किया है कि वह अपना एकत्रित कर कचरा वाहन में ही डालें, साथ ही सफाईकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्वच्छता के कार्यों को और बेहतर ढंग से करें ताकि गंदगी नजर ना आए, इसके साथ ही यदि कोई गंदगी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ नपा की टीम के द्वारा अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही भी की जाएगी। 

शहर में गुरूवार को नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी, स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा के साथ माधवचौक, कोर्ट रोड़ पर पहुंचे और यहां लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बता दें कि बीती बुधवार की रात्रि को ही सीएमओ शिवपुरी शैलेश अवस्थी जब शहर में निकले तब कमलागंज रोड़ स्थित मदिरा दुकान के बाहर डस्टबिन ना होने और कचरा इक_ा करने के कारण दुकानदार पर चालानी कार्यवाही की और दुकान के बाहर डस्टबिन रखने की समझाइश दी और लगभग साढ़े 9 हजार की चालानी कार्यवाही की।

No comments:

Post a Comment