Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 25, 2021

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा वोटर कार्ड बनवाएं : कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह


विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का हो रहा है पुनरीक्षण, नव युवा बनवाऐं वोटर कार्ड

शिवपुरी-विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे सभी नागरिक जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 की स्थिति में 18 वर्ष हो रही है वह अपना वोटर कार्ड जरूर बनवाएं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि जिनकी उम्र 18 वर्ष है वह अपना वोटर कार्ड जरूर बनवाएं। ऐसे सभी मतदाता संबंधित क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर अपना फॉर्म जमा करें और मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करें। अभी 30 नवंबर तक बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। ऐसे में सभी मतदाताओं के लिए अवसर है कि वह मतदाता पहचान पत्र बनवाएं। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं। सभी मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें। इस एप पर मतदान संबंधी जरूरी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं।

No comments:

Post a Comment