Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 30, 2021

सेवाभावी डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे बनी किशोर न्याय बोर्ड की अध्यक्ष, लगा बधाईयोंं का तांता


शिवपुरी-
समाजसेवा और सेवा कार्र्यो सहित धार्मिक क्षेत्र में रहकर शिक्षा अध्यापन के कार्य में लगनशील समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनमिक की संस्थापिका डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे पत्नि महेश पाण्डे निवासी इन्द्रप्रस्थ नगर शिवपुरी को मप्र किशोर न्याय बोर्ड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 

मप्र शासन के मंत्रालय भोपाल से उपसचिव जगदीशचंद जटिया द्वारा राज्यपाल के द्वारा प्रदत्त आदेश के तहत डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डेय को किशोर न्याय(बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 27 की उपधारा(1)तथा(2)(सहपठित नियम, 2016 का नियम 88(10) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के रूप में आगामी तीन वर्षों के लिए मनोनीत किया गया है। 

इसके साथ ही 4 अन्य सदस्य के रूप में शामिल किए गए है इनमें रविन्द्र कुमार ओझा, श्रीमती सुगंधा शर्मा, उमेश शर्मा, रघुवीर सिंह श्रीवास सदस्य के रूप में शामिल किए गए है। इस दौरान डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे को किशोर न्याय बोर्ड अध्यक्ष मनोनीत होने पर महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज, डॉ.बी.के.शर्मा, पं.पुरूषोत्तमकान्त शर्मा, अमन गोयल, राजेश गोयल, हरज्ञान प्रजापति, राजू ग्वाल, मणिकांत शर्मा, रशीद खान, आनन्द गोयल, गौरव सिंघल, शशांक चौहान, अंचल के शुभचिंतकों , गणमान्य नागरिकों ने बधाईयां प्रेषित की है।

बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों को ब्राह्यण समाज ने दी बधाई

शिवपुरी में बाल कल्याण समिति में श्रीमती सुषमा पाण्डे को अध्यक्ष बनाए जाने एवं उमेश भारद्वाज तथा सुगंधा शर्मा को सदस्य बनाए जाने पर अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा सनातन ने हर्ष जताते हुए तीनों मनोनीत पदाधिकारियों को बधाईयां दी हैं। बधाइंया देने वालों में ब्राह्यण समाज सनातन के जिलाध्यक्ष पं. पुरूषोत्तकांत शर्मा, महामंत्री राजकुमार सडैया, डॉ.डी.के.शर्मा, डॉ.जी.पी.बिरथरे, हरगोविन्द शर्मा, संतोष शर्मा, देवेन्द्र टेडिया, कौशल गौतम, अरविंद सडैया, पवन अवस्थी, संजय पाराशर, ओपी पाण्डेय, लखन अवस्थी, राजू पिपरघार, महेन्द्र शर्मा, महावीर मुद्गल, विनोद मद्गल, डॉ.गोपाल दण्डौतिया, डॉ.अशोक पाराशर, मनोज मंत्री, सूर्या मित्र मण्डल शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment