खाद बीज उपलब्धता की ली जानकारीशिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने आज भ्रमण के दौरान शिवपुरी में स्थित गोदाम का निरीक्षण किया और खादए बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक साख सहकारी संस्था कोटा पहुंच कर उपार्जन के लिए किए जा रहे पंजीयन की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश भी दिए हैं कि जिन्होंने दो हेक्टेयर से अधिक का पंजीयन कराया है। सिकमी किसान है और आधार कार्ड तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी लें। उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों से भी चर्चा की। किसानों को खेतों में खाद के उपयोग के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि डीएपी खाद के स्थान पर एनपीके का उपयोग करें।अभी इसकी उपलब्धता है और यह उपयोगी भी है। किसान भाई अन्य किसानों को भी इस बारे में बताएं और जागरूक करें। इस दौरान कृषि विभाग के उपसंचालक यू.एस.तोमर उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक सुरेंद्र सिंह कुशवाह, पीएचई के कार्यपालन यंत्री एल.पी.सिंह सहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment