Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 14, 2021

जिले में मत्स्य पालन को दिया जा रहा है बढ़ावा, कलेक्टर एवं एसपी मछली पालन व्यवसाय का अवलोकन करने पहुंचे


कलेक्टर एवं एसपी हितग्राही रमेश के मछली पालन व्यवसाय का अवलोकन करने पहुंचे

शिवपुरी-प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालन का व्यवसाय करने वाले हितग्राहियों को लाभ मिलता है। ऐसी पहल करते हुए शिवपुरी जिले में भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को करेरा विकासखंड का भ्रमण किया तब वह करेरा के गांव जुझाई में भ्रमण के लिए पहुंचे। उन्होंने हितग्राही रमेश रैकवार द्वारा शुरू किए गए मत्स्य पालन व्यवसाय का अवलोकन किया। इस दौरान मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक एलपी रजक भी उपस्थित थे। उन्होंने इस योजना के संबंध में जानकारी दी।

 कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने हितग्राही से बात की। उन्होंने विक्रयए लागत एवं होने वाले लाभ से संबंधित आवश्यक जानकारी भी ली। अधिकारियों को हितग्राही रमेश ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के द्वारा आरएएस सिस्टम ;पुन: परिसंचरणीय जल कृषि प्रणालीद्ध का उपयोग कर 50 लाख की लागत से स्वयं की भूमि पर लगभग 2 बीघा में 8 सीमेंट के पक्के टैंकों का निर्माण कराया गया है। यह पूरा कार्य सहायक संचालक मत्स्य श्री एलण्पीण्रजकए श्री रेकवार एवं सब इंजीनियर श्री थापक एवं एएफओ एवं एफआई के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बताया कि इस पर मूल्यांकन के पश्चात उन्हें 40 प्रतिशत के मान से 20 लाख रुपए का अनुदान भी प्राप्त हुआ है। अब आरएएस के टैंको में मछली पालन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment