Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 4, 2021

कर्मचारियों ने सत्याग्रह कर की पुरानी पेंशन की प्रार्थना


शिवपुरी
-पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष कर रहे न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत प्रांताध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तिवारी के आव्हान पर प्रदेश व्यापी पेंशन सत्याग्रह के क्रम गांधी पार्क में 2 बजे से 5 बजे तक पेंशन सत्याग्रह कर पेंशन का आग्रह किया गया। 

संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह एवं राजेश सोनी द्वारा बताया गया कि गांधी पार्क में समाधि स्थल पर सैंकड़ो कर्मचारियों द्वारा प्रार्थना कि हे राष्ट्रपिता बापू जी एक देश, एक संविधान, एक राशनकार्ड, तो एक समान पेंशन व्यवस्था भी लागू करवाने हेतु सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें यदि शासकीय कर्मचारियों के लिए एनण्पीण्एसण् सही लगती है तो विधायकए सांसदों को भी लागू करवाएं, पूर्व की पुरानी पेंशन व्यवस्था पुन: बहाल करने हेतु हम सब प्रदेश के लगभग 7 लाख सरकारी कर्मचारी/अधिकारी प्रार्थना करते हैं कि हमें भी न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस)से आजादी दिलाकर पुन: पुरानी पेंशन बहाल करवाने हेतु अनसुनी बनी हुई सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें। 

पेंशन सत्याग्रह में धर्मेंद्र रघुवंशी, महावीर मुद्गल, जय कुमार शर्मा द्वारा भी अपने विचार रखे गए एवं सभी ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए गांधी पार्क में सत्य का आग्रह कर सत्याग्रह में पुरानी पेंशन की मांग की सत्याग्रह में जनक सिंह रावत, राजेश सोनी, वीरेन्द्र सिंह, नीरज मिश्रा, रेणु शर्मा, मेघा गुप्ता, साजिद शेख, अलंकार अग्नेकर, धर्मेन्द्र रघुवंशी, नीले श्रीवास्तव, गजेंद्र सिकरवार, मुकेश रावत, मोहनदास बैरागी, महावीर मुद्गल, राजाराम राठोर, बालूराम रावत, विनोद अग्रवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अनिल बेरागी, जयकुमार शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, रवि चौधरी, रविंद्र सिंह रावत, अनिल कुशवाह, तारिक सिद्धकी, साजिद हुसैन, नीलम सिंह गुर्जर, वीरेन्द्र शर्मा, हेमंत श्रीवास्तव,्र राम नरेश त्यागी, सुल्तान सिंह, वीरेन्द्र शिवहरे सहित सैंकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment