Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 27, 2021

कलेक्टर और एडीएम पहुंचे सोन चिरैया जीविका उत्सव में, गतिविधियों का किया अवलोकन


शिवपुरी
-मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद के प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सोन चिरैया आजीविका उत्सव का आयोजन करने का निर्णय किया गया है, जिसमें नगर पालिका शिवपुरी के द्वारा सोन चिरैया उत्सव का आयोजन तात्या टोपे स्मारक अग्रसेन चौराहा पर किया गया है। 

इसमें स्वसहायता समूह के द्वारा निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें शिव गौरी स्वसहायता समूह, मां पीतांबरा स्वसहायता समूह, धर्मात्मा स्वसहायता समूह, जय अंबे स्वसहायता समूह, लक्ष्मी स्वसहायता समूह, शनिकृपा समूह, चांदनी स्वसहायता समूह, उजाला समूह, आसमानी माता समूह सहित लगभग 15 स्वसहायता समूह के द्वारा बड़ी पापड़, खींचले मूंगफली एवं तिल की चिक्की, अचार, नमकीन, दलिया, धूपबत्ती, मटका, कंपोस्ट हैंडीक्राफ्ट के सामान की प्रदर्शनी लगाई गई है 

जिसका अवलोकन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर, अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शैलेश अवस्थी के द्वारा किया गया और समूह द्वारा निर्मित उत्पाद भी समूह के उत्साहवर्धन हेतु क्रय किये गये। समूह एवं उनके द्वारा निर्मित उत्पादों एवं बिक्री के विषय पर रमेश कुमार सिंह सिटी मिशन मैनेजर से जिले के आला अधिकारियों ने चर्चा की और गतिविधियों की जानकारी ली।

No comments:

Post a Comment