Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 4, 2021

लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा सेवा सप्ताह "कल्याणम्" के तहत बांटे सैनेटरी पैड




शिवपुरी
- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा गतिविधियों के रूप में समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा डिस्ट्रीक्ट गर्वनर ला.सुनील गोयल के निर्देशन में सेवा सप्ताह 'कल्याणम्Ó मनाया जा रहा है। लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष राकेश जैन (प्रेमस्वीट्स), सचिव हेमंत नागपाल, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल ने बताया कि सेवा सप्ताह के तीसरे दिन लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा आदिवासी बस्ती व दूरस्थ ग्रामीण अंचल गौशाला में नव युवतियों के लिए महावारी से बचाव को लेकर सेवा कार्य करते हुए सैनेटरी पैड का वितरण किया गया। 

यहां कार्यक्रम संयोजक ला.आलोक-श्रीमती राज बिन्दल, जयदीप-श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी, मुकेश-श्रीमती सुषमा गोयल व सुनील-श्रीमती नीलम बीसानी के निर्देशन में यह सेवा गतिविधि की गर्ई। जिसमें लायन्स क्लब साउथ से श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती अनीता ऋषिश्वर, श्रीमती रूचि जैन, श्रीमती ऊषा मंगल, श्रीमती बबीता जैन, श्रीमती रितु गोयल, श्रीमती सुमिता बंसल, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमती अल्का जैन, श्रीमती लता जैन सहित लायन्स क्लब से अध्यक्ष राकेश जैन प्रेमस्वीट्स, सौरभ सांखला, रविन्द्र गोयल आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर सैनेटरी पैड वितरण के साथ-साथ नव युवतियों को महावारी रोग से बचाव के कारण एवं उपाय भी बताए गए साथ ही प्रयोग करने की विधियों को समझाया गया, इस दौरान कई तरह की परेशानियों और जिज्ञासाओं का समाधान भी लायन्स क्लब साउथ की महिलाओं के द्वारा किया गया। यहां करीब दो सैकड़ा युवतियों को यह सैनेटरी पैड बांटे गए। कार्यक्रम में अन्य संस्था पदाधिकारी व सदस्यगण भी शामिल हुए।

अब यह होंगें अन्य सेवा कार्य
लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह 'कल्याणम्Ó के तहत सप्ताह भर विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सेवा सप्ताह कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र-श्रीमती सुधा गोयल, सौरभ-श्रीमती सोनाली सांखला होंगें। इस दौरान सेवा सप्ताह के तहत अब आज 5 अक्टूबर स्पेशली एबल्ड डे, 6 अक्टूबर पीस पोस्टर, 7 अक्टूबर विजिट इन अ विलेज क्लीनलीनेश ड्राईव एवं 8 अक्टूबर क्लब फैलोशिप एण्ड पुलिस पर्सनल फैलिसिटेशन कार्यक्रम होगा।

No comments:

Post a Comment