Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 13, 2021

आशु कवि पं. भानुप्रकाश शर्मा का निधन


शिवपुरी
-प्रख्यात आशु कवि व चर्चित पुस्तक 'गांधी-नेहरू नामाÓ के लेखक पण्डित भानुप्रकाश शर्मा का गत दिवस अपने ग्राम रन्नौद, परगना कोलारस जिला शिवपुरी(मध्यप्रदेश)में निधन हो गया। वे 96 वर्ष के थे उनके पिता प्रख्यात वैद्याचार्य राधाकृष्ण शर्मा थे।       सिंधिया राजवंश से गहरा ताल्लुक रखनेवाले भानुप्रकाश जी राजमाता विजयाराजे सिंधिया के बेहद करीब थे। राजमाता के भव्य समारोहों में उनकी उपस्थिति अनिवार्य थी।

 सिंधिया राजवंश के विवाह समारोहों में उनके अभिनन्दन पत्र जो एक लंबी कविता के रूप में होते बहुचर्चित थे। राजमाता सिंधिया और माधवराव सिंधिया ने कई बार जयविलास पैलेस में उनको सम्मानित किया था। श्रीमद्भागवत गीता का कविता में उनका किया भावानुवाद बेहद चर्चित रहा है। बीती शाम उनके ग्राम रन्नौद में उनका अन्तिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र कविवर राममोहन शर्मा ने दी। भावविहल ग्रामवासियों ने अपने प्रिय कवि को अंतिम विदा दी।

No comments:

Post a Comment