Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 13, 2021

जल जीवन मिशन के कार्यो को लेकर कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर जायजा


शिवपुरी
-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बुधवार को करेरा के ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एल पी सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ग्राम सिरसौद और जुझाई में शासकीय विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था, नल कनेक्शन आदि का जायजा लिया। 

उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल स्रोतों का पुनरुद्धार किया जा रहा है। इसमें स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को चिन्हित किया गया है। पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 10 गांव का चयन किया गयाए जिनमें स्कूल आंगनवाड़ी केंद्र आदि में पेयजल व्यवस्था, नल कनेक्शन, पानी के टैंक आदि की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल आंगनबा?ी केंद्र आदि में पेयजल व्यवस्था होना जरूरी है। इसमें प्राथमिकता से काम पूरा किया जाए। इसमें चयनित गांव में समय सीमा में गुणवत्ता के साथ काम पूरा करें।

No comments:

Post a Comment