Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 31, 2021

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर निकाली साइकिल रैली, कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ


शिवपुरी
-सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर शिवपुरी जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह साइकिल रैली निकाली गई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया बच्चों के साथ रैली में शामिल हुए। जिला पंचायत सीईओ ने रैली को हरी झंडी दिखाई। इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

राष्ट्रीय एकता की शपथ
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस मौके पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियोंए अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, स्काउट, एनसीसी दलों के सदस्यों और गणमान्य नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटैल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।

No comments:

Post a Comment