Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 28, 2021

नगर में भव्य श्रीपरशुराम मूर्ति का हुआ अभिनंदन, महामण्डलेश्वर के सानिध्य में निकला भव्य जुलूस चल समारोह


श्रीपरशुराम मूर्ति सहित परशुराम झांकी व संत भी हुए शामिल, जानकी सेना संगठन ने माधवचौक चौराहे पर की पुष्पवर्षा स्वागत

शिवपुरी-नगर में आज भगवान श्रीपरशुराम जी की मूर्ति आगमन को लेकर बड़े उत्साह और उल्लास का माहौल मॉं राजेश्वरी मंदिर में देखने को मिला जहां बड़ी संख्या में विप्र बन्धुजनों ने महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तदास जी महाराज के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में आई श्रीपरशुराम जी मूर्ति के आगमन पर अभिनंदन किया और भव्य जुलूस चल समारोह नगर में निकाला गया। यहां रथ पर सवार होकर जहां भगवान श्रीपरशुराम मूर्ति विराजमान थी तो वहीं दूसरी ओर शोभायात्रा में श्रीपरशुराम झांकी व संत महात्मा भी शामिल हुए। 

इस दौरान नगर में राजेश्वरी मंदिर से निकले इस जुलूस चल समारोह का माधवचौक चौराहे पर सेवाभावी जानकी सेना संगठन के द्वारा मंच बनाकर भव्य आतिशी स्वागत किया गया यहां आगमन पर ही शोभायात्रा सहित समस्त विप्रजनों पर पुष्पवर्षा की गई तो वहीं फल वितरण करते हुए चल समारोह में शामिल लोगों की आगवानी भी की गई। यहां जानकी सेना संगठन के संरक्षक बृजेश सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, महासचिव नरेशप्रताप सिंह बॉबीराजा आदि सहित अन्य सदस्यगण शामिल हुए जिन्होंने इस शोभायात्रा में पुष्पवर्षा करते हुए जुलूस की आगवानी की। इस दौरान जुलूस में शामिल पदयात्री, घोड़े और शोभायात्रा के साधु-संतों का नगर में अनेकों स्थानों पर स्वागत सत्कार किया गया।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने श्रीपरशुराम मूर्ति शोभायात्रा का ग्वालियर वायपास पर किया स्वागत

भगवान परशुराम जी की मूर्ति के नगर आगमन पर चल समारोह एवं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज जिन के सानिध्य में भगवान श्रीपरशुराम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, का भव्य स्वागत राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ महिला द्वारा ग्वालियर बायपास पर किया गया। यहां संगठन की प्रदेश सचिव डॉ सुषमा पांडे, जिला अध्यक्ष एडवोकेट मीना दुबे, उमा दुबे, लता दुबे, सरिता, वंदना पाठक, विजयलक्ष्मी मुंडोतिया, सीता ब्यास, साधना शर्मा, शशि शर्मा मसाले वाली सहित संगठन के महेश पांडे, ऋषि पांडे, प्रवीण दुबे, अरविंद शर्मा, जयदीप उपाध्याय, पवन, मनोज, श्रीनिवास उपाध्याय, अरविंद सरैया, राजीव बेचैन एवं संजय राष्ट्रीय राजू शर्मा एवं और मुडोतिय जी आदि बहुत ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित हुए है। जिन्होंने पुष्पवर्षा व फल वितरण के साथ इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया। यह भव्य रथयात्रा राजेश्वरी मंदिर से शुरू होकर तुलसी आश्रम बड़े हनुमान जी पर पूर्ण हुई रास्ते में जगह-जगह फूलों की वर्षा और कई तरह के प्रसाद वितरण किए गए।


श्री परशुराम मूर्ति शोभायात्रा में मुस्लिम समाज ने पेश की सद्भावना की मिसाल

शहर में आज उस समय सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल देखने को मिली जब राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ हुई भगवान श्रीपरशुराम जी मूर्ति की शोभायात्रा नगर में निकाली गई। इस दौरान मुस्लिम समाज के द्वारा बड़ी संख्या में शामिल होकर शहर के माधवचौक चौराहे पर सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत समारोह रखा गया। यहां मुस्लिम समाज के अब्दुल खलील खान, अब्दुल रफीक खान अप्पल, सफदरबेग मिर्जा, इब्राहिम खान, अतीक शिवानी, जिला कांग्रेस के परिवहन प्रकोष्ठ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष वाजिद अली, अकबर राईन, शहीद खान, अशरफ खान, हसीन कुर्रेशी, इकबाल कुर्रेशी, शब्बीर खान, जावेद कुर्रेशी, शराफत, शकील, इस्माईल राईन, शहबाज खान, सलीम एडवोकेट, रफीक खान कोलारस, असलम राईन, आरिफ राईन, आरिफ कुर्रेशी, फैय्याज खान, असीर बेग, अब्दुल हमीद, आदिल खान, जावेद सिद्दीकी, कय्यूम खान, सलीम खान, हनीफ खान टोनी, जुबेर खान,साबिर खान,जुनेद खान, आशिफ खान, अशरफ शाह, बशीर शाह, दानिश खान, इबान खान, इमरान खान आदि शामिल रहे जिन्होंने इस शोभायात्रा में शामिल महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज, अ.भा.ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं.पुरूषोत्तमकांत शर्मा, रामजी व्यास, सहित अन्य विप्र बन्धुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात यहां इस शोभायात्रा में शामिल विप्रजनों के लिए ठण्डा शीतल पेय, आईस्क्रीम का वितरण किया। इस दौरान उपस्थितजनों ने इस आयोजन को सराहा और सभी मुस्लिम समाजबन्धुओं के इस अनुकरणीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।



No comments:

Post a Comment