शिवपुरी- जिले में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण पर निगरानी के लिए शनिवार को एसडीएम शिवपुरी गणेश जायसवाल शहर में भ्रमण के लिए निकले। उन्होंने खाद दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों से जानकारी ली। साथ ही मौके पर उपस्थित किसानों से भी चर्चा की। जहां कहीं लापरवाही देखी वहाँ विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिये हैं।
शिवपुरी एसडीएम ने ए बी रोड स्थित दुकान का निरीक्षण किया और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य में उर्वरक किसानों को बेचने के कारण श्री नाथजी इंटरप्राइजेज संस्था को तत्काल सील करने की कार्यवाही की। उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए उन्हें उर्वरक के सही मूल्य की जानकारी दी। साथ ही सभी संस्थाओं पर पोस्टर और रेट चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। जिससे किसानों को जानकारी रहेगी और वह सही मूल्य पर खाद खरीद सकेंगे। एसडीएम ने विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं। यदि किसानों से अधिक दाम लिए जाते हैं या खाद की कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो विक्रेता के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।
No comments:
Post a Comment