राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने किसानों के लिए खाद दिलाने को लेकर चलाया विशेष अभियानशिवपुरी-खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों को उनका अधिकार चाहिए और इसके लिए वह केवल खाद की मांग करते है लेकिन देखने में आ रहा है कि मप्र सरकार द्वारा किसानों को खाद के नाम पर भी परेशान किया जा रहा है लेकिन अब यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, किसानों को खाद की समस्या आने पर किसान भाई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगें और संबंधित कृषक की समस्या मिलते ही उसका उचित निराकरण भी किया जाएगा और इसमें जो भी लापरवाह होगा उसके विरूद्ध कार्यवाही भी कराई जाएगी,
खाद किसानों को मिले इसे लेकर विशेष अभियान भी पार्टी के द्वारा चलाया गया है। उक्त बात कही राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश वंशकार ने जिन्होंने कृषकों के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष नीलेश शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान की जानकारी प्रेस के माध्यम से कृषकों तक पहुंचाई है।
इस दौरान जानकारी देते हुए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश वंशकार ने कहा कि मध्यप्रदेश में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के द्वारा कृषकों को खाद उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रदेश के सभी जिलो में एक मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत जहां भी किसानों को खाद को लेकर दिक्कत या परेशानी आ रही है तो वह पार्टी कार्यालय व संबंधित पार्टी पदाधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकता है इसे लेकर पार्टी पदाधिकारी तुरंत इस मामले में जिले के प्रशासनिक अधिकारी से चर्चा कर समस्या का हल कराऐंगें। यह अभियान सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में किसानों से संपर्क कर इस अभियान को सफल बनाऐंगें।
No comments:
Post a Comment