Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 26, 2021

मंत्री रांठखेड़ा के प्रयासों से गांवों में नल जल प्रदाय योजना की स्वीकृति


शिवपुरी/पोहरी-
जल-जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है। घरेलू नल कनेक्शन के साथ.साथ सार्वजनिक संस्थान जैसे ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, कल्याण केन्द्र आदि में भी नल कनेक्शन दिया जाना है। इस योजना का उद्वेश्य पानी की आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर प्रत्येक ग्रामीण परिवार को पर्याप्त मात्रा में पानी नियमित रूप से उपलब्ध कराना है। जल.जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की निरंतर पूर्ति के लिए पेयजल स्रोतों का विकास और मौजूदा स्रोतों का संवर्धन किया जाना है।

पोहरी विधायक और राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के प्रयासों से क्षेत्र में एक के बाद एक गाँव के लिए इस योजना की स्वीकृति मिलती जा रही है, इस बार मंत्री के प्रयासों से टेंहटा, हिम्मतगढ़, चंदनपुरा, जामखो, चिटोराकलां, खोरघार, कांकर, इंदरगढ़, भानगढ़,  गूगरीपुरा में नल-जल योजना स्वीकृत हुई है। इसके अलावा कई गाँव ऐसे हैं जहाँ कार्य प्रगति पर है, मंत्री द्वारा भूमिपूजन कार्य किया गया। सुरेश धाकड़ के मंत्री बनने के बाद से क्षेत्र में विकास कार्यों ने गति पकड़ी है, लगातार एक के बाद एक विकास कार्य स्वीकृत हो रहे हैं। मंत्री के ही प्रयासों से करीब 600 लाख की नल जल योजना विभिन्न ग्रामों के लिए स्वीकृत हुई है, जिसके बन जाने से ग्रामीण महिलाओं को दूर-दराज इलाकों में पेयजल के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। जल जीवन  मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल के पानी का कनेक्शन दिया जाएगा और कोई व्यक्ति नहीं छूटेगा भले ही उसकी सामाजिक आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। गर्मियो के दिनों में जो पेयजल की समस्या उत्पन हो जाती थी उस समस्या से ग्रामीण जन को बहुत जल्द निजात मिलने जा रहा है लगातार मंत्री राठखेड़ा क्षेत्र के लिए सिंचाई से लेकर पेयजल को सौगात क्षेत्र को दे रहे है जिसे घर घर पानी के साथ हर खेत मे सिचाई हो सके।

No comments:

Post a Comment