Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 23, 2021

पोहरी एसडीएम ने खाद दुकानों का किया निरीक्षण, अव्यवस्था पर की कार्यवाही


शिवपुरी-
 कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी विकासखंडों में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की निगरानी के निर्देश सभी एसडीएम को दिए हैं। उनके निर्देशानुसार पोहरी में भी एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया। 

एसडीएम अंकुर गुप्ता ने बताया कि भटनावर में स्थित सहकारी संस्था का निरीक्षण किया गया जिसमें वहां पीओएस मशीन खराब पायी गयी व उसके बिना ही वितरण किया जा रहा था और स्टॉक में 50 बोरे कम पाए गए। इसके साथ ही कोई रिकॉर्ड मेन्टेन नही किया जा रहा था व बिना परमिट के ही खाद दिया जाना पाया गया। 

एसडीएम गुप्ता ने तत्काल कार्यवाही करते हुए संस्था पर रखे 96 बोरे सील किये है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि पीओएस मशीन के साथ ही खाद वितरण किया जाये। एसडीएम पोहरी ने बताया कि बैराड़ नगर की प्राइवेट खाद दुकान श्रीराम खाद ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में 200 बोरी डीएपी खाद भरा हुआ मिला जिसको मौके पर राजस्व विभाग के पटवारी एवं आरआई तथा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कृषि विकास अधिकारी की उपस्थिति में वितरित करवाया गया।

No comments:

Post a Comment