प्रतिभागियों के साथ प्रतियोगिताओं में शामिल ऑडियंस को भी मिले उपहारशिवपुरी। ओमकार इवेंट के द्वारा आयोजित ऑनलाइन डाँस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड का भव्य आयोजन शिवपुरी के ग्वालियर बायपास स्थित होटल सेलिब्रेशन गार्डन में हुआ जिसमे एक से बढ़कर एक डाँस की प्रस्तुतियां प्रतिभागियों द्वारा दी गयी।
ओमकार इवेंट के मैनेजर राम गुप्ता के द्वारा आगे जानकारी में बताया गया कि ऑनलाइन यू ट्यूब के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके फाइनल में जिन प्रतिभागियों के लाइक अधिक थे व निर्णायकों के द्वारा जिनकी फाइनल प्रस्तुति में अधिक मार्क आए उनको क्रम अनुसार रैंक निर्धारित की गई जिसमें प्रथम राशि मित्तल, द्वितीय शिविक दुवे व तीसरे स्थान पर साक्षी पचौरी रही इसके साथ तीन रनर हृदेश साई, नम्रता गुप्ता, नैंसी चौधरी को विजेता घोषित किया गया। सभी प्रतिभागियों को उपहार व प्रमाण पत्र वितरण के साथ ऑडियंस वोटिंग व गेम का आयोजन भी किया गया जिसमें ऑडियंस को भी पुरुस्कार मिले।
आयोजन में प्रमुख जज राहुल शर्मा डांस दादा, तानिया तोमर टीवी फेम् व मिसेज इंडिया रिंकी वर्मा भूमिका में थे। मुख्य अतिथि में शोभा पुरोहित संभागीय महिला अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा व समाजसेवी तरुण अग्रवाल के साथ एकता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आयोजन में मुख्य प्रायोजक हेल्थ पार्क जिम, श्रीकृष्ण ऑटोमोबाइल(टुनवाल ई बाइक), साई मोबाइल(एम आई शाओमी), आर.जी.डांस, ठाट बाट होटल, एम पी 33 कैफे , कॉफी कैट कैफे की भूमिका थी। ओमकार टीम में पंकज बुन्देल (कोरियोग्राफर), गगन लाक्षाकार (वीडियो डायरेक्टर) ललित, आनंद, कान्हा व दीपा परिहार ने आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई व साउंड लाइट डेकोरेशन में वरुण डिजिटल ने सहयाग किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ओमकार इवेंट के राम गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment