Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 12, 2021

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के इतिहास में पहली बार शामिल होने जा रही है महिला अधिकारी


बीएसडब्ल्यू अधिकारी कोर्स में शामिल होने जा रही है महिला अधिकारी

शिवपुरी/करैरा-सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करैरा में 40वें बीएसडब्ल्यू(अधिकारी) कोर्स तथा 46वें प्री मोर्टार(अधिकारी)कोर्स का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में ए.पी.एस.निम्बाडिया, उप.महानिरीक्षक, सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल सहित संस्थान में पदस्थ अधिकारी, प्रशिक्षक स्टाफ  व भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की विभिन्न वाहिनियों से आए 20 पुरुष अधिकारी व 01 महिला अधिकारी शामिल हुए  08 सप्ताह के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन अधिकारियों को सपोर्ट वैपन का उच्च व गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

भारत तिब्बत सीमा पुलिस में सामान्य वर्ग में वर्ष 2018 में यूपीएससी के द्वारा चयनित होने वाली पहली महिला सहायक सेनानी(जीडी)प्रकृति सिंह बीएसडब्ल्यू कोर्स(अधिकारी)में शामिल होने जा रही है जो कि किसी भी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है तथा महिला सशक्तीकरण की दृष्टि से बल के लिए मील का पत्थर साबित होगा। हथियारों में प्रशिक्षित सैनिक किसी भी सैन्य बल की सबसे बड़ी शक्ति होती है इस उद्देश्य के साथ सापोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल द्वारा निरंतर अधिकारियों व कार्मिकों को विभिन्न हथियारों का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें दक्ष बनाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment