Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 27, 2021

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पहुंच कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सतनवाड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन


शिवपुरी
-प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पहुंच कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत  सतनवाड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पवन शंखवार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा उपस्थित लोगों को गरीबी उन्मूलन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जिसमें कुक्कुट पालनए मछली पालन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, उज्जवला योजना तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त घरेलू हिंसा से संबंधित प्रावधानों के बारे में भी महिलाओं को अवगत कराया गया ताकि महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में सशक्त हो सकें।

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा उपस्थित महिलाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत तस्करी एवं वाणिज्यिक शोषण से पीड़ित महिलाओं के लिए विधिक सेवाएं, शासन की संबल योजनाए राष्ट्रीय आजीविका मिशन इत्यादि से संबंधित जानकारी महिलाओं को दी गई। कार्यक्रम के दौरान पोस्ट विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। जिन्होंने सुकन्या योजना के संबंध में लोगों को बताया तथा सुकन्या के कार्ड भी वितरित किए। 

इसके अतिरिक्त प्रतिदिन के अनुसार ही पैरा लीगल वालंटियर एवं विधिक साक्षरता टीम द्वारा ग्राम सतनवाड़ा, नयागांव अमरपुर, काकर रायचंदखेड़ी, चंदोरिया, सिंहनिवास, बुढ़ीबरोद, टोका, चितौरा, कठमाई, बड़ोदी, चंदनपुर, तानपुर, बड़ागांव, दादोर, जसराजपुर, दररोनी, डाबिया, गढ़ीबरोद, रातौर, लुधाबली, खजुरी, कांकर, जगतपुर, सेसई, नरसिंहपुर, नोहरी, लुधाबली, बाँसखेड़ी, भोराना, मनियर, गुराबल, पठेका, अर्जुंगाबा खुर्द, हातोद, सिरसौद, सिंहनिवास  में डोर टू डोर लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं निशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जागरूक किया गया तथा पेंपलेट वितरित किए गए। 

प्रचार प्रसार वाहिनी के माध्यम से भी जिले के विभिन्न इलाकों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसके लिए वैन एवं नगर पालिका की कचरा गाडयि़ों का उपयोग किया जा रहा है। इस प्रकार 27 अक्टूबर  को लगभग 58000 लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं से रूबरू करवाया गया।

No comments:

Post a Comment