Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 25, 2021

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण


307 दिव्यांगजनों को 70.19 लाख रूपए के कुल 470 सहायक उपकरणों का वितरण

शिवपुरी-गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण शिविर का आयोजन किया गया। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में मानस भवन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम में 307 दिव्यांगजनों को 70ण्19 लाख रूपए के कुल 470 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह उपस्थित रहे। साथ ही जिला पंचायत सीईओ एचपी बर्मा, एडीएम उमेश शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक(गेल, विजयपुर) डी.के.जैन, उप महाप्रबंधक(सीएसआर),ए.एम.त्रिपाठी उपमहाप्रबंधक(पाईप लाईन, शिवपुरी), के.सी.द्विवेदी की भी उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। वितरण शिविर में 83 मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल, 85 ट्रायसाईकिल, 34 व्हीलचेयर, 07 सी.पी.चेयर, 156 बैसाखी, 45 वॉकिंग स्टिक, 35 श्रवण यंत्र, 02 ब्रैल किट एवं स्मार्ट फोन, 11 स्मार्ट कैन, एक डैली प्लेयर एवं 11 एमएसआईई किट दिव्यांगजनों को प्रदान किए गए।

No comments:

Post a Comment