शिवपुरी-अग्रणी जिला बैंक शिवपुरी के तत्वाधान में गतदिवस कोलारस में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा क्रेडिट आउटरीच अभियान अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा की गई।जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह द्वारा इस अभियान में 117 प्रधानमंत्री पथ विक्रेता एवं दो स्वरोजगार योजना, स्व सहायता समूह, 5 किसान क्रेडिट कार्ड योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित बैंकों के ग्राहकों एवं हितग्राहियों को संबोधित करते हुए जागरूकता एवं सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ऋण का नियमित भुगतान करने पर दूसरे स्तर की ऋण सुविधा प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने आयोजन हेतु सभी बैंकर एवं हितग्राहियों को बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक लीड बैंक श्री व्यास द्वारा सभी बैंक ग्राहकों एवं हितग्राहियों का स्वागत करते हुए ऋ ण के समय पर भुगतान करने के लाभ बताए। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक श्री यादव द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बैंकों एवं सभी शासकीय विभागों के कर्मचारियों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
एफएलसी महेश शर्मा द्वारा वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के आयोजन में जिला शहरी विकास अभिकरण के प्रभारी महावीर जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुर्जर का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में मध्यांचल ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक एवं केनरा बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।
No comments:
Post a Comment