Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 30, 2021

प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया उपजेल पिछोर का औचक निरीक्षण


शिवपुरी
-प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार द्वारा 30 अक्टूबर को उपजेल पिछोर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें उनके साथ श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी उपस्थित रहीं। निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का मुआयना किया तथा जेल स्टाफ को उचित निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया। सभी बंदियों को मास्क लगाए जाने के संबंध में निर्देश प्रसारित किए।

इसके अलावा बार कक्ष, सिविल न्यायालय पिछोर में आगामी 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी लोक अदालत को भी पूर्व लोक अदालतों की तरह सफल बनाए जाने का आह्वान किया गया तथा अधिवक्ताओं से सहयोग प्रदान किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की गई। 

तदुपरांत उक्त प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला न्यायाधीश द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट, नेशनल लोक अदालत स्कीम मध्यस्थता इत्यादि के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई। श्रीमती अर्चना सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलने वाले जागरूकता कार्यक्रमों के संबंध में लोगों को बताया गया तथा विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को अवगत कराया गया।

No comments:

Post a Comment