शिवपुरी-बीते दो दिन पूर्व लेवर माफिया का शिकार हुए करीब आधा सैकड़ा महिलाऐं व बच्चों के एकाएक गायब होकर महाराष्ट्र ले जाए जाने का मामला जब प्रशासन के संज्ञान में आया तो प्रशासन भी सतर्क हो गया और इन आदिवासी परिवारों को लेकर कार्य करने वाले संगठन सहरिया क्रांति के द्वारा भी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से इन आदिवासी परिवारों के सकुशल घर वापिसी को लेकर प्रयास किए गए।
इसे लेकर सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन की पहल रंग लाई और शनिवार को 25 बच्चों, 14 महिलाओं समेत सकुशल अपने गृह ग्राम आ पहुंचें। यहां सहरिया क्रांति की पहल पर यह प्रयास मप्र शासन के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के परिणाम थी कि इन सभी आदिवासियों को लेवर माफिया का शिकार होने से समय रहते बचा लिया गया और इसे लेकर गृहमंत्री सहित कलेक्टर-एसपी के द्वारा इन आदिवासियों की सकुशल घर वापिसी पर सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन ने आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि जैसे ही यह आदिवासी परिवार लेवर माफिया के चंगुल से छूटकर आए तो यहां शिवपुरी के हाउसिंग बोर्ड स्थित सहरिया क्रांति के संयोजक के निवास पर सभी महिलाऐं व बच्चे पहुंचे और अपनी सकुशल गृहवापिसी पर प्रसन्नता जताई वहीं बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था यहां वह सहरिया क्रांति संयोजक के घर में उछल-कूद करते हुए नजर आए तो वहीं स्वयं संयोजक संजय बेचैन के द्वारा इन आदिवासी महिलाओं व बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी अपने निवास पर की गई।
No comments:
Post a Comment