Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 4, 2021

सेवा सप्ताह "कल्याणम्" के रूप में फूड फॉर हंगर के तहत बांटा दूरस्थ ग्रामीणाों को राशन





लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल ने गांव-गांव जाकर किया राशन का वितरण

शिवपुरी-लायन्स क्लब के उद्देश्य फूड फॉर हंगर के रूप में लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा मनाए जा रहे 'कल्याणम्Ó सेवा सप्ताह के तहत दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर संस्था के द्वारा राशन का वितरण किया गया। 

इसी क्रम में जानकारी देते हुए लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के अध्यक्ष ला.विनोद शर्मा व सचिव सुधांशु भार्गव ने संयुक्त रूप से बताया कि 2 अक्टूबरी से शुरू हुए लायन्स क्लब सेन्ट्रल के सेवा सप्ताह में प्रतिदिन कोई ना कोई सेवा गतिविधि कर जन कल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में संस्था के द्वारा सेवा सप्ताह 'कल्याणम्Ó  के तहत दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर राशन का वितरण किया गया। 

यहां लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल से जीडी अग्रवाल, ललित दीक्षित, एसएन उपाध्याय, संजय गौतम, जेडसी भारत त्रिवेदी, राजेंद्र अग्रवाल, विनय शर्मा, अशोक रनगढ़  निमल गर्ग, सत्य प्रकाश गुप्ता, तेजल ठाकुर, अनिल उपाध्याय, श्रीमती शशि अग्रवाल, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती संगीता रनगढ़, श्रीमती स्वीटी जैन आदि क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण आदिवासी ग्राम नीमढाणा पहुंचे यहां अपने द्वारा लाए गए राशन के पैकेटों को संस्था पदाधिकारियों ने एक-एक आदिवासी परिजनों के हाथों में सुपुर्द किया और इस तरह सेवा सप्ताह 'कल्याणम्Ó के सेवा कार्य को लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल ने चरितार्थ किया। कार्यक्रम में सभी लायन्स क्लब के पदाधिकारियों के इस सेवा कार्य में हाथ बंटाने व सहयोग प्रदान करने पर सचिव सुधांशु भार्गव के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment