शिवपुरी- मध्य प्रदेश में 30 अक्टूबर को होने बाले उपचुनाब को लेकर पृथ्वीपुर बिधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर के समर्थन में पूर्ब केबिनेट मंत्री एवं पिछोर बिधायक केपीसिंह कक्काजू निरन्तर जनसम्पर्क कर रहे हैं। इस दौरान उन्होने शनिवार को पृथ्वीपुर बिधानसभा क्षेत्र के विजरावन, वर्माताल, वर्मामांझ, वर्माडांग, लुहरगुवां, भगवंतपुरा, दिगौड़ा में तथा 24 अक्टूबर रविवार को बटवाहा, सेमरखेरा, चंदोखा, मोगना, जगतनगर, दरगांय आदि क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को समझाया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता की आम जरूरतों को ध्यान में रखते हुये सरकार चलाई है
आज भाजपा की सरकार ने मंहगाई की मार से आमजन की कमर तोड़ के रख दी है, लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है। इस दौरान कक्काजू ने लोगों से हाथ उठवाकर कांग्रेस पार्टी को वोट देने की शपथ भी दिलबाई। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने कक्काजू का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया चूंकि पृथ्वीपुर बिधानसभा पिछोर बिधानसभा क्षेत्र के नजदीक है इसलिये केपीसिंह कक्काजू यहां व्यक्तिगत प्रभाव भी काफी माना जाता है।
No comments:
Post a Comment