शिवपुरी- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई। भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को एनसीसी में प्रवेश दिया गया। इस हेतु सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को फिजिकल परीक्षा से गुजरना पड़ा तथा इस के बाद छात्र-छात्राओं के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया गया।
अकादमिक अंक तथा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्र-छात्राओं की मेरिट सूची तैयार की जाएगी तथा मेरिट के अनुसार छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की तीनों इकाइयों में एनसीसी कैडेट्स के रूप में भर्ती किया जावेगा। इस अवसर पर 35 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर जय राम जाट, सूबेदार रोमेश, बीएचएम उथप्पा, सीएचएम संजय पवार के साथ-साथ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना प्लाटून के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव तथा गल्र्स इकाई की केयर टेकर किरण मेहरा भी उपस्थित थी। भर्ती हेतु लगभग 2 सैकड़ा से अधिक छात्र तथा लगभग आधा सैकड़ा छात्राएं उपस्थित रहे, जिनमें से 93 छात्रों का चयन सीनियर डिवीजन कैडेट के रूप में तथा 18 छात्राओं का चयन सीनियर विंग कैडेट्स के रूप में होना है।
No comments:
Post a Comment