बैठक में सभी एसडीएम को दिए निर्देश, सीएम हेल्पलाईन को ले गंभीरता से अन्यथा संबंधित पर होगी कार्यवाहीशिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में निगरानी करें। जहां कहीं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण है उसे हटाए। जिले में अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही होनी चाहिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा, एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
अंतर विभागीय समन्वय बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समयसीमा पत्र और मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों की समीक्षा की गई। समीक्षा करते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीएम हेल्पलाइन को अधिकारी स्वयं देखें, केवल ऑपरेटर पर ना छोड़ें, यदि अधिकारी स्वयं शिकायत देखेंगे और शिकायतकर्ता से बात करेंगे तो उसकी समस्या को बेहतर समझ पाएंगे और संतुष्टिपूर्वक निराकरण होगा, इसलिए सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर विशेष ध्यान दें। कोई भी शिकायत बिना अटेंड किए उच्च स्तर पर नहीं जाना चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही होगी।
No comments:
Post a Comment