Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 2, 2021

सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी भावभीनी विदाई


उपस्थित शिक्षकों ने छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु ली शपथ

शिवपुरी-शास.प्राथमिक विद्यालय खैरोना विकासखंड शिवपुरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक लच्छीराम जाटव के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन गत दिवस होटल सनराइज में संपन्न हुआ। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा व वंदना से हुआ ।बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में शिवपुरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम, विशिष्ट अतिथि बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, आमंत्रित अतिथि पूर्व बीआरसीसी व प्रधानाध्यापक राम कुशल उराव, सत्येंद्र दुबे एवं बैठक की अध्यक्षता अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष महावीर मुदगल ने की।

बीईओ मनोज निगम ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त लच्छीराम जाटव का 24 वर्षों का कार्यकाल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सराहनीय रहा। बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने कहा कि सेवानिवृत्ति सरकारी सेवा का अहम हिस्सा है क्योंकि जिस दिन सरकारी सेवा में जॉइनिंग होती है, उसी दिन सेवानिवृत्ति की तारीख लिख दी जाती है। अध्यक्षीय उद्बोधन में महावीर मुदगल ने कहा कि समाज व राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

छात्र-छात्राओं की समस्या के प्रति शिक्षकों को संवेदनशील रहना चाहिए एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमें सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य सत्येंद्र दुबे, शिक्षक राम गोपाल वर्मा, बाबूलाल जाटव, लाइक राम जाटव, महेश चौरसिया, श्रीमती हेमलता मुदगल, श्रीमती प्रियंका मदान, मुरारी लाल जाटव, सुरेश ओझा, राजेश आर्य, श्रीमती सरिता शाक्य, श्रीमती कलावती भगत, श्रीमती रश्मि वर्मा, रामबरन शुक्ला, नीरज धाकड़, लक्ष्मण जाटव, राजेंद्र धाकड़, संजय शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महावीर मुदगल ने एवं प्रियंका मदान ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment