Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 26, 2021

"दिव्य दृष्टि" पुस्तक का विमोचन सम्पन्न


शिवपुरी
- गत दिवस आरकेपुरम में समाजसेवी कवि, साहित्यकार उमा उदार द्वारा लिखित पुस्तक 'दिव्य दृष्टिÓ का विमोचन धर्मगुरू (बीस भुजी दरबार) डॉ.डी.के.श्रीवास्तव एवं डॉ.पी.के.खरे पूर्व सिविल सर्जन के मुख्य अतिथ्य में मॉ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर गरिमामय धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। 

'दिव्य दृष्टिÓ में संतो के उपदेश जीवन के मूलमंत्रों के साथ-साथ महामारी कोरोना काल की अनुभूतियों का बड़े ही रोचक ढंग से हास्य व्यंग के साथ-साथ अपने गुरु एवं पूर्वजों सहित दिवगंतों का पुण्य स्मरण प्रेरणादायी है। उमा उदार की कुछ रचनाओं ने असहाय निराश्रित परिजनों की बृद्धावस्था की पीड़ा को आत्मा से उद्घाटित किया। 'दिव्य दृष्टिÓ की उपयोगिता पर वरिष्ठ पत्रकार गणपति स्वरूप श्रीवास्तव ने विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं डॉ.पी.के.खरे ने इस पुण्य प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर मॉ गायत्री पीठ के जिलाध्यक्ष अनिल रावत, कर्मचारी नेता राजेन्द्र पिपलौदा, ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, भूपेन्द्र भटनागर, भानु-प्रकाश श्रीवास्तव, विजय खरे, गोपाल कृष्ण शर्मा, शैलेन्द्र भटनागर, दुश्यंत माथुर, सतीश श्रीवास्तव, राधामोहन श्रीवास्तव, नवलकिशोर स्वर्णकार, प्रशांत श्रीवास्तव, निशांत श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, सुरेश शास्त्री सहित सैंकडों माता-बहिनें एवं परिजन उपस्थित थे। पेंशनर जिलाध्यक्ष अशोक सक्सेना ने 'दिव्य दृष्टिÓ लेखन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उमा उदार को साधुवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुलश्रेष्ठ तथा आभार विकास श्रीवास्तव ने किया। धर्मगुरू (बीस भुजी दरवार)ने शुभाशीष एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।  

No comments:

Post a Comment