शिवपुरी/पोहरी-जैसे-जैसे उपचुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है चुनाव प्रचार अपने पूरे सबाब पर है, मध्यप्रदेश सरकार के सभी मंत्रीगण गाँव-गाँव पहुँचकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसम्पर्क कर रहे हैं, खुद मुख्यमंत्री मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी बीच पोहरी विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा भी पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं।
मंत्री रांठखेड़ा गांव-गाँव पहुँचकर जनता को शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं साथ भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा आज भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नाटा, पठन, पथरिया आदि ग्रामों मतदाताओं से संवाद कर पार्टी प्रत्याशी डॉ शिशुपाल यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। आपको बता दें कि अभी मध्यप्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा हैए जिसमें पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ.शिशुपाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
No comments:
Post a Comment